रायसेन। जिले के थाना औबेदुल्लागंज के मेंदुआ गांव में एक बार फिर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ दूसरी घटना सामने आई है। पुलिस ने लड़की से छेड़छाड़, पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को उप जेल गौहरगंज भेज दिया है। एसडीओपी औबेदुल्लागंज शीला सुराणा ने बताया कि एक शराबी ने अपने ही दोस्त के सामने नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की। मेंदुआ गांव निवासी गंगा राम अपने दोस्त के घर में शराब पी रहा था। जब शराब का नशा गंगाराम के सिर चढ़कर परवान चढ़ गया तो उसने अपने दोस्त की आंखों के सामने नाबालिग लड़की से अश्लील हरकतें करने लगा तो लड़की ने ऐतराज किया। पिता और नाबालिग लड़की द्वारा औबेदुल्लागंज थाने में घटनाक्रम की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 354, पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी गंगाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। Kishor verma ems 11/12/2025