पूर्वी सिंहभूम(ईएमएस)।वृहद झारखंड कला-संस्कृति मंच की ओर से 4 जनवरी को डिमना से साकची आमबागान मैदान तक भव्य डहरे टुसू परब का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी हेतु करम अखड़ा कमेटी, बालीगुमा में बैठक की गई। अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो के वंशज भूपेन हिन्दोयार ने की। बैठक में टुसू परब को पिछले वर्षों की तुलना में और अधिक भव्य एवं व्यापक बनाने पर सहमति बनी। इस बार वृहद झारखंड से हजारों लोगों के जुटान की उम्मीद जताई गई है। आयोजन का मुख्य आकर्षण 13 महीने-13 परब की अनूठी झांकी, छऊ नृत्य दल की विशेष प्रस्तुति, 1000 धोमसा वादकों की भव्य झांकी और 2000 पीली साड़ी में सांस्कृतिक टीम की भागीदारी होगी।टुसू परब, जो पहले नदी-तालाब के किनारे मनाया जाता था, को सड़क (डहर) पर आयोजित करने का उद्देश्य संस्कृति को शहरों में पुनः स्थापित करना और उसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है। इसी सोच के साथ डहरे टुसू परब को हर साल बड़े स्तर पर मनाया जाता है। आयोजन समिति ने सभी समितियों, स्वयंसेवकों और सांस्कृतिक समूहों को आगामी कार्यक्रम की तैयारी में तत्परता से जुटने का आग्रह किया। कर्मवीर सिंह/01दिसंबर/25