क्षेत्रीय
01-Dec-2025


गिरिडीह(ईएमएस)। तिसरी पुलिस ने रविवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए तिसरी थाना क्षेत्र के चन्दौरी के पहले नईटांड़ के पास तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी ड्राइवर सह शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध शराब कारोबारी सह गाड़ी ड्राइवर की राजेश मंडल के रूप में पहचान की गई है। पुलिस के हत्थे चढ़े गाड़ी ड्राइवर राजेश मंडल बिहार के बेगूसराय के विशुनपुर गांव के रहनेवाले हैं। बताया जाता है कि बिहार नम्बर की कार से शराब की खेप चन्दौरी, पलमरूआ और थानसिंहडीह के रास्ते से बिहार के बेगूसराय ले जानी थी।तभी अवैध शराब लोड कार ने तिसरी के बरमसिया के पास ऑटो को धक्का मार दिया।जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी नन्द जी राय फौरन सदल बल बरमसिया पहुंच गए। किंतु पुलिस के पहुंचने के पहले ही ड्राइवर ने कार को दुर्घटनास्थल से हटा कर नईटांड़ के पास छुपा दिया। लेकिन पुलिस खोजते हुए नईटांड़ पहुंची। जहां पर देखा कि बिहार नम्बर की कार खड़ी है और कार के पास ड्राइवर भी खड़ा है। इसके बाद पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की उपस्थिति में कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ही कार की डिक्की और बोनट के अंदर से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर ली और शराब कारोबारी सह कार ड्राइवर को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब लदी कार जब्त कर थाना ले आई है। इस बाबत तिसरी थाना में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिहार की बीआर 9 एवी 5182 नम्बर की टोयोटा ग्लैंजा कार से तिसरी, चन्दौरी के रास्ते से भारी मात्रा में बंगाल लेबल के अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बिहार के बेगूसराय ले जाई जा रही थी। तभी शराब लदी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना पर प्रभारी थाना प्रभारी नन्द जी राय के नेतृत्व में हवलदार उमेश भारती, नीरज कुमार व राहुल यादव आदि पुलिस बल के जवान नईटांड़ जा धमके और सूचना के अनुसार नईटांड़ में कार की तलाशी ली। इसी दौरान बिहार नम्बर की कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कार को भी जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार हुए अवैध शराब कारोबारी सह कार ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम राजेश मंडल पिता बनारसी मंडल बताया है। राजेश मंडल बेगूसराय के विशुनपुर गांव के रहनेवाले हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का खेप लेकर तस्करी के लिए बिहार के बेगूसराय जा रहे थे। बिहार में शराब बंद रहने के कारण वहां अधिक दाम में शराब बिकती है। इतनी शराब बेचने से 10 से 12 हजार रुपए की कमाई हो जाती। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रभारी थाना प्रभारी नन्द जी राय और एसआई संजय टुडू उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/01दिसंबर/25