- महादेव का मनोहारी श्रंगार। शाजापुर (ईएमएस)। शहर के धानमंडी चौराहा स्थित प्राचीन ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को विशेष धार्मिक वातावरण देखने को मिला। भगवान भोलेनाथ का भात (पके हुए चावल) से अलौकिक और मनमोहक श्रृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी ने अपनी कलात्मकता से भगवान का अर्धनारीश्वर स्वरूप में भव्य श्रृंगार किया। उन्होंने भात का उपयोग करते हुए शिव और शक्ति के एकाकार रूप को बहुत ही सुंदर ढंग से उकेरा। अर्धनारीश्वर स्वरूप में भगवान के आधे भाग में शिव और आधे भाग में माता पार्वती का प्रतिबिंब दर्शाया गया, जिसे देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर शाम के समय जैसे ही भगवान के दिव्य स्वरूप के पट खुले, मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। महाआरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर दर्शन लाभ लिया और प्रसादी ग्रहण की। पुजारी गोस्वामी ने बताया कि भात पूजन भगवान शिव को शीतलता प्रदान करने और मनोकामना पूर्ति के लिए किया जाता है। ईएमएस/राजेश कलजोरिया/ 01 दिसंबर 2025