पाकुड़(ईएमएस)।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को एनएसएस इकाई, पाकुड़ बी.एड. कॉलेज द्वारा जागरूकता रैली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव में आयोजित रैली से शुरू हुआ। जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने एचआईवी-एड्स से संबंधित जागरूकता संदेशों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित जीवन शैली अपनाने, बीमारी के लक्षणों की पहचान, तथा उपचार की उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने एड्स को जानें-एड्स से बचें, सुरक्षा ही जीवन, जागरूक बनें-स्वस्थ रहें जैसे नारों से ग्रामीणों को प्रेरित किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी रैली का स्वागत किया और जागरूकता अभियान में भाग लिया।रैली के उपरांत महाविद्यालय परिसर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने एचआईवी-एड्स जागरूकता पर प्रभावशाली संदेशों एवं रचनात्मक चित्रों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता को अभिव्यक्त किया। निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ पोस्टरों का चयन किया गया। कर्मवीर सिंह/01/दिसंबर/25