* ओवरस्पीडिंग और रील बनाने की लत और हेल्मेट न पहनने से 18 वर्षीय प्रिंस पटेल ने मौके पर गंवाई जान सूरत (ईएमएस)| ‘तेज़ी का मज़ा, मौत की सज़ा’—सूरत के ब्रेड लाइनर सर्कल के पास यह कहावत अत्यंत दर्दनाक रूप से सच साबित हुई है। केवल 18 वर्ष के एक होनहार युवक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिंस पटेल की बाइक दुर्घटना में भयावह मौत हो गई। इस घटना ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी और रील बनाने के जुनून में युवाओं की बेकाबू रफ्तार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, प्रिंस पटेल अपनी KTM बाइक पर यूनिवर्सिटी रोड की दिशा से आ रहा था। जब वह ब्रेड लाइनर ब्रिज से नीचे उतर रहा था, तब बाइक की स्पीड बेहद अधिक थी। तेज़ रफ्तार के कारण उसका वाहन पर से नियंत्रण छूट गया और बाइक जोरदार टक्कर के साथ डिवाइडर से भिड़ गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि प्रिंस का सिर और धड़ अलग हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा देखने वाले लोग दहल उठे। सोशल मीडिया पर प्रिंस ‘PKR BLOGGER’ नाम से जाना जाता था और अक्सर बाइक स्टंट के वीडियो पोस्ट करता था। वह अपनी नई KTM बाइक को प्यार से ‘लेला’ कहकर बुलाता था और उसके प्रति बेहद दीवाना था। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने अपनी बाइक पर ‘Monster’ भी लिखवाया था और इससे पहले 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चलाने का वीडियो भी पोस्ट किया था। सबसे दर्दनाक बात यह है कि मौत से सिर्फ दो दिन पहले ही उसने अपनी ‘लेला’ बाइक के साथ एक रील बनाई थी, जिसमें लिखा था—“स्वर्ग में जाकर भी उसे अपनी बाइक जैसा कोई सुंदर नहीं लगेगा।” आज यही शब्द कड़वी सच्चाई बनकर सामने आ गए हैं। हेल्मेट न पहनना पड़ा भारी, मां का एकमात्र सहारा छिन गया| दुर्घटना की खबर मिलते ही खटोदरा पुलिस स्टेशन का स्टाफ मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, प्रिंस ने हेल्मेट नहीं पहना था। यदि उसने हेल्मेट पहना होता, तो शायद जानलेवा चोटों की गंभीरता कम हो सकती थी। इस दुखद घटना से प्रिंस के परिवार में मातम छा गया है। उसकी मां आवास क्षेत्र में रहकर दूध बेचकर किसी तरह अपना घर चलाती थीं। प्रिंस उनका इकलौता बेटा था। परिवार का सहारा बनने की मां की उम्मीदें ओवरस्पीडिंग और रील बनाने के जुनून ने छीन लीं। सतीश/01 दिसंबर