राज्य
01-Dec-2025
...


:: रणजीत हनुमान मंदिर से निकलेगी विशाल सरयू कलश यात्रा; रुद्राक्ष शिवलिंग, हिमालय अभिषेक होंगे मुख्य आकर्षण :: इंदौर, (ईएमएस)। अन्नपूर्णा रोड स्थित दशहरा मैदान की रामायण वाटिका पर कल, मंगलवार 2 दिसंबर को सात दिवसीय श्रीराम शौर्य कथा का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। अयोध्या के विख्यात मानस मर्मज्ञ आचार्य शांतनु महाराज पहली बार इंदौर में इस कथा का वाचन करेंगे, जो प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। कथा का शुभारंभ सुबह 10 बजे रणजीत हनुमान मंदिर से निकलने वाली विशाल सरयू कलश यात्रा से होगा। इस दिव्य यात्रा में सैकड़ों महिलाएँ अयोध्या की पवित्र सरयू नदी का जल लेकर चलेंगी। यात्रा के स्वागत के लिए मार्ग में 30 संगठनों द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आयोजन समिति के अनुसार, कथा का मुख्य केंद्र 1.51 लाख रुद्राक्षों से निर्मित 13 फीट ऊँचा शिवलिंग होगा, जिसका निर्माण गुजरात के कलाकारों ने किया है। भक्त प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे से इसका निशुल्क दर्शन और जलाभिषेक कर सकेंगे। कथा के दौरान, 50 यजमान युगलों द्वारा हिमालय अभिषेक भी किया जाएगा। आयोजक गोपाल गोयल व किशोर गोयल ने बताया कि 30 हजार वर्गफीट में निर्मित पंडाल में 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। भक्तों को प्रसाद के साथ प्रतिदिन एक रुद्राक्ष का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। कथा स्थल पर पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रकाश/01 दिसम्बर 2025