:: देशभर से 50 से अधिक शंकराचार्य, महामंडलेश्वर होंगे शामिल; सनातन धर्म और वेदांत पर होगी विस्तृत चर्चा :: इंदौर, (ईएमएस)। शहर में बिजासन रोड स्थित प्राचीन अविनाशी आश्रम, अखंड धाम पर 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 58वें अखिल भारतीय अखंड वेदांत संत सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस सात दिवसीय धर्म-महोत्सव में देश के जाने-माने 50 से अधिक संत, विद्वान, शंकराचार्य, महामंडलेश्वर और तपस्वी संत भाग लेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि यह सम्मेलन सनातन धर्म, वेदांत की उपयोगिता, धर्म एवं संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के साथ ही सम-सामयिक सनातन धर्म से जुड़े मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श का केंद्र बनेगा। आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतनस्वरूपजी महाराज के सान्निध्य में यह आयोजन होगा, जिसमें पूज्य संतों के प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक होंगे। आयोजन की विस्तृत जानकारी और रूपरेखा साझा करने के लिए मंगलवार, 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे अखंड धाम आश्रम पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है, जिसमें संतों और आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य मीडिया को संबोधित करेंगे। यह संत सम्मेलन इंदौर और मालवा क्षेत्र के धर्मप्रेमी नागरिकों के लिए एक बड़ा आध्यात्मिक अनुष्ठान होगा, जहाँ उन्हें शीर्षस्थ संतों के सान्निध्य और मार्गदर्शन का लाभ प्राप्त होगा। प्रकाश/01 दिसम्बर 2025