:: नवलखा स्थित नवनिर्मित मंदिर में मनोहारी श्रृंगार; भजन संध्या में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल :: इंदौर, (ईएमएस)। नवलखा स्थित साजन नगर में नवनिर्मित खाटू श्याम बाबा एवं भगवान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर आज मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। मंदिर के प्रमुख सुरेश रामपीपलिया एवं साजन नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष सुजीत शर्मा ने बताया कि सुबह खाटू श्याम बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया। शाम को भजन गायक पं. गोपाल मिश्रा और अन्य कलाकारों द्वारा आयोजित भजन संध्या में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा की अखंड ज्योत के दर्शन किए। मंदिर समिति के अनुसार, प्रत्येक एकादशी पर खाटू श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाती है। यह आयोजन भक्तों के सहयोग और उत्साह को दर्शाता है। प्रकाश/01 दिसम्बर 2025