कैट और स्वदेशी जागरण मंच की संयुक्त पहल पर राजराजेश्वरी माता मंदिर पर होगी नुक्कड़ सभा बैठक में रूप रेखा तय करते व्यापारी। शाजापुर (ईएमएस)। देशभर में स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और विदेशी सामानों के बहिष्कार का संदेश लेकर भ्रमण कर रही स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा आगामी 14 दिसंबर 2025 को शाजापुर जिले में प्रवेश करेगी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल संकल्प को जनआंदोलन का रूप देना है। यात्रा के शाजापुर में आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कैट और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा यात्रा के स्वागत और राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर मंे नुक्कड़ सभा को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई। रथ 14 दिसंबर को शाजापुर जिले की सीमा कालापीपल तहसील से प्रवेश करेगा। यह रथ कालापीपल से शुरू होकर शुजालपुर, अकोदिया, बेरछा होते हुए शाम 4 बजे शाजापुर नगर पहुंचेगा जहां क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावत, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रवि पांडे और कैट जिलाध्यक्ष संजय शिवहरे रथ की अगवानी करेंगे। रथ यात्रा का नगर भ्रमण टंकी चौराहा से शुरू होकर धोबी चौराहा, महूपुरा, चीलर नदी चौराहा, धान मंडी, किला रोड, छोटा चौक, बड़ा चौक और नई सड़क होते हुए राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर पहुंचेगा, जहां नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा, जिसे विधायक अरुण भीमावत और अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। एलईडी स्क्रीन बनेगी आकर्षण रथ यात्रा के दौरान बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जन-जागरूकता के वीडियो और लघु प्रस्तुतियां दिखाई जाएंगी। साथ ही, स्वदेशी वस्तुओं से संबंधित विशेष सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। रथ यात्रा के सफल आयोजन और कैट जिला पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रेस्ट हाउस में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें कैट और स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने रूपरेखा तैयार की। बैठक में प्रमुख रूप से योगेंद्र सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश चौधरी, संजय शिवहरे, संजय जैन, जगदीश माहेश्वरी, परमानंद पाटीदार, रमेश चंद विश्वकर्मा, दिनेश पाटीदार, अभिषेक जैन, राहुल विश्वकर्मा, हिम्मत जायसवाल, कपिल गुर्जर, बंटी जैन, जय नरेलिया और अरुण शर्मा उपस्थित रहे। संगठन ने जिले के सभी व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे 14 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। ईएमएस/राजेश कलजोरिया/ 01 दिसंबर 2025