पिकप वाहन से हो रही थी सागौन की तस्करी छिंदवाड़ा/पांढुर्णा (ईएमएस)। दक्षिण वन मंडल के वन परिक्षेत्र सौंसर के अमले ने मुखबिर की सूचना पर मोहगांव के शिवाय फर्नीचर मार्ट से सागौन के २३ नग चिरान बरामद कर आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मामले में एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भंदारगोंदी, पांढुर्णा से एक पिकप वाहन क्रमांक एमएच ०४ एचडी ९९२५ में अवैध रूप से सागौन का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वन अमला मोहगांव मार्ग पर पहुंचा तो दूर से एस वाहन आता दिखाई दिया अमले ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने वाहन को तेज गति से मोहगांव के शिवाय फर्नीचर मार्ट में रोक दिया। उक्त वाहन का पीछा करते हुए अमला भी फर्नीचर मार्ट पहुंचा जहां अमले ने शिवाय फर्नीचर मार्ट से सागौन के २३ नग चिरान, (०.२१६ घमी.) जप्त कर आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सौंसर के स्टॉफ असलम खान, प.स. मोहगांव, अरूण कुमार बाविस्टाले वनचौकी प्रभारी मोहगांव एवं वनरक्षक साहिल खान, बापूराव पाठे मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 01 दिसंबर 2025