क्षेत्रीय
01-Dec-2025


समय सीमा की बैठक पर एनएचआई के अधिकारियों को लगाई फटकार, सुधार के दिए निर्देश छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा की गई। जिसमें कलेक्टर ने छिंदवाड़ा सिवनी रोड की स्थिति को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर हरेन्द्रनारायन ने छिंदवाड़ा-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सडक़ पर कई स्थानों पर गड्ढों की स्थिति अत्यधिक खराब है, जिससे आवागमन में राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकरियोंं को फटकारा लगाते हुए मार्ग का मरम्मतीकरण कार्य कर मार्ग को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसी दौरान कलेक्टर ने बैठक में श्रम अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा ,पांढुर्णा एवं बैतूल तीन जिलों की जिम्मेदारी होने के बावजूद अधिकारी को माह में कम से कम एक समय-सीमा बैठक में उपस्थित रहना चाहिए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से प्राप्त प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें तथा समन्वय से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दें। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में नजर ना आए आवारा श्वान कलेक्टर हरेन्द्र नारायण ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं संस्थागत कार्यालय परिसरों में आवारा कुत्तों के निवास को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं संस्थागत कार्यालय परिसरों में आवारा कुत्तों का निवास किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। उन्होंने नगर निगम एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि इन स्थानों पर नियमित निगरानी रखी जाए तथा आवश्यक कार्रवाई कर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। नगद खाद विक्रय केंद्र अब प्रथम एवं तृतीय शनिवार को भी खुले रहेंगे खाद वितरण व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर हरेन्द्र नारायन ने निर्देशित किया कि जिले के सभी नगद खाद विक्रय केंद्र अब माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को भी खुले रहेंगे। जहां स्थानीय आवश्यकता अधिक हो, वहां द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को भी केंद्र संचालित किए जा सकते हैं। उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को प्रतिदिन सुबह एवं शाम निरीक्षण कर समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। ईएमएस/मोहने/ 01 दिसंबर 2025