क्षेत्रीय
01-Dec-2025


सागर से भूसा लेकर जा रहा था नागपुर, छिंदवाड़ा में हुई मौत छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बुलढ़ाना निवासी देवानंद पिता संतोष नरघटे उम्र २४ वर्ष की सोमवार की सुबह संदेहस्पद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देवानंद सागर से भूसे की गाड़ी लेकर नागपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह छिंदवाड़ा नागपुर रोड के समीप पहुंचा तो उसका स्वास्थ्य अचानक से खराब होने लगा। तभी उसने उसके साथी प्रहलाद को स्वास्थ्य खराब होने की बात बताई। तभी प्रहलाद उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पातल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह चांद के तितरी निवासी जगदीश पिता हरि सिंग वर्मा उम्र ५० वर्ष की भी सोमवार को मौत हो गई। दरअसल हरि सिंग रविवार की शाम अपने खेत गया हुआ था। जहां उसे अचानक से उल्टी होने लगी। तभी उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी का कहना है कि हरिसिंग शराब पीने का आदि था। वहीं पहले भी उसे अटेक आ चुका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। सीदप मार्ग पर पड़ा मिला युवक का शव सोमवार को चौरई थाना अंतर्गत ग्राम सीदप में मुरली टेकडी तिराहा पर पड़े मिले युवक के शव मिलने से ग्राम में सनसनी फैल गई । थाना प्रभारी ने बताया कि 25 वर्षीय राम स्वरूप पिता कलीराम यादव निवासी सीदप रात से गायब था एवं मौके पर पहुंचने से पता चला कि मृतक का एक्सीडेंट हुआ है हालाकि अभी मर्ग कायम कर लिया गया है एवं शव परीक्षण के लिए पहुंचाया गया है। ईएमएस/मोहने/ 01 दिसंबर 2025