पूर्व सांसद नकुलनाथ भी होगें शामिल छिंदवाड़ा (ईएमएस)। किसानों के मुद्दे पर जिला मुख्यालय में मंगलवार को कांग्रेस किसान बचाओ आंदोलन करेगी। पूर्व सांसद नकुलनाथ की अगुआई में यह प्रदर्शन किया जाएगा। नकुलनाथ मंगलवार को सुबह छिंदवाउ़ा आएंगे और दोपहर को कुसमेली स्थित कृषि उपज मंडी के सामने होने वाले प्रदेर्शन में शामिल होंगे। नकुलनाथ 2 दिसम्बर मंगवार को सुबह 10 बजे विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। आगमन उपरांत सुबह 11 बजे कुसमेली कृषि उपज मंडी में आयोजित किसान बचाओ आंदोलन में सम्मिलित होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि इस आंदोलन में जिले के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे और सामूहिक रूप से अपने हक की आवाज उठाएंगे। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग करेगा स्वागत पूर्व सांसद नकुलनाथ के छिंदवाड़ा आगमन पर मंगलवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग भी स्वागत करेगा। विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष अहबाबुद्दीन ने बताया कि राजीव कांग्रेस भवन के सामने पूर्व सांसद का भावभीना स्वागत किया जाएगा। पुष्पहारों और आतिशबाजी के साथ अपने नेता का स्वागत युवा नेता करेेंगे। इसके बाद अल्पसंख्यक विभाग के युवा नेता उनके साथ कुसमेली मंडी में आयोजित किसान आंदोलन में भी शामिल होंगे। कल आंएगे कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार 3 दिसंबर को छिदंवाड़ा आएंगे। वे इस दिन कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। इसी दिन नकुलनाथ चौरई में होने वाले किसान आंदेालन में शामिल हेांगे। वहां से आने के बाद शाम साढ़े चार बजे दोनेां नेता जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे। ईएमएस/मोहने/ 01 दिसंबर 2025