क्षेत्रीय
01-Dec-2025


छिंदवाड़ा में मतदान केंद्रों की संख्या अब 1590 से ज्यादा छिंदवाड़ा (ईएमएस)। चुनाव आयोग में जिले में मतदान केंद्रों की संख्या अब बढक़र 1594 हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव का अनुमोदन दे दिया है। इसके बाद अब जिले में 132 नए मतदान केंद्र बनेंगे। इसके साथ जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 1462 से बढक़र 1594 हो गई है। नए मतदान केंद्रों के प्रस्ताव 1200 से अधिक मतदाता संख्या और दूरी अधिक होने के कारण आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार भेजे गए थे। इसके बाद अब विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव में मतदान केंदों की संख्या 277 से बढक़र 302 हो गई है। अमरवाड़ा में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र हैं अब यहां 348 से बढक़र 370 केंद्रों पर लोग मतदान करेंगे। चौरई में मतदान केंद्रों की संख्या 273 से बढक़र 287, छिंदवाड़ा में 312 से बढक़र 343 और परासिया में 252 से बढक़र 292 हो गई है। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों के परिवर्तन की सूचना सभी राजनैतिक दलों को देने और इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए हैं।