मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में रिलीज हुए लोकप्रिय वेब शो ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ाया है। दर्शकों के बीच इस सीजन का एक खास और नया आकर्षण रहा किरदार ‘मीरा’, जिसे बेहतरीन अदाकारा निमरत कौर ने निभाया है। निमरत कौर ने इस नए अनुभव को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा, “मीरा का किरदार निभाना मेरे करियर के सबसे यादगार अनुभवों में से एक रहा। इसमें मुझे एक मजबूत, साहसी और आत्मविश्वासी महिला को पर्दे पर उतारने का मौका मिला। यह किरदार दर्शाता है कि कोई भी महिला परिस्थितियों से लड़कर अपनी पहचान बना सकती है, चाहे वह पुरुष-प्रधान कार्यक्षेत्र में हो या नेतृत्व के किसी बड़े पद पर।” निमरत ने बताया कि इस किरदार को निभाने की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि इसे लिखने वाली टीम पूरी तरह पुरुष लेखकों की थी। उन्होंने कहा, “जब महिला सशक्तीकरण का इतना गहरा और सशक्त किरदार पुरुष लेखक लिखते हैं, तो निश्चित रूप से उसे निभाना एक अनोखा अनुभव बन जाता है। कई बार मीरा को स्क्रीन पर देखते हुए मुझे खुद भी लगा कि उसकी आत्मविश्वास भरी शख्सियत शायद मेरी असल जिंदगी से कहीं आगे है।” उन्होंने यह भी माना कि अभिनय की दुनिया कलाकारों को अपने वास्तविक व्यक्तित्व से बाहर निकलने और किसी नए जीवन को महसूस करने की आजादी देती है। “अभिनय की खूबसूरती ही यही है कि हम अपनी सीमाओं से परे जाकर किसी और की भावनाओं और संघर्षों को जी पाते हैं। वास्तविक जीवन में शायद आप वह सब नहीं कर पाते जो एक किरदार की दुनिया में संभव होता है।” इस सीजन में निमरत कौर ‘मीरा’ के रूप में एक शक्तिशाली खलनायिका की भूमिका में नजर आती हैं, जो कहानी में गहराई और रोमांच दोनों जोड़ती है। ‘द फैमिली मैन 3’ का निर्देशन प्रसिद्ध जोड़ी राज एंड डीके ने किया है, और इसमें मनोज बाजपेयी, प्रियमणि और जयदीप अहलावत महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। सीजन के रिलीज होते ही दर्शकों ने निमरत की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर प्रशंसा की है, और यह किरदार शो की प्रमुख चर्चा का विषय बन गया है। मालूम हो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जैसे ही कोई नया सीजन रिलीज होता है, दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच जाती है। वे यह जानने को बेताब रहते हैं कि पिछली कड़ियों में पसंद किए गए किरदारों के जीवन में आगे क्या बदलाव आए हैं और कहानी में कौन से नए चेहरे जुड़ने जा रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 02 दिसंबर 2025