व्यापार
02-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। बीते अक्टूबर महीने में होंडा शाइन प्लस एसपी ने कुल 1,44,372 यूनिट की बिक्री के साथ लगभग 39प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की और सेगमेंट में नंबर-1 की पोजीशन बनाए रखी। हालांकि पिछले साल अक्टूबर 2024 के मुकाबले बिक्री में 8.90प्रतिशत की गिरावट आई थी, लेकिन इसने अपनी लीडरशिप पर कोई असर नहीं डाला। दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही, जिसने सालाना 27.81प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 87,562 यूनिट बेचीं। मजबूत इंजन और स्पोर्टी डिजाइन की वजह से पल्सर युवाओं में लगातार लोकप्रिय बनी हुई है। तीसरे स्थान पर टीवीएस राइडर रही, जिसने 9.64प्रतिशत की वृद्धि के साथ 56,085 यूनिट की बिक्री दर्ज की। कम्फर्ट, फीचर्स और कीमत के संतुलन ने इस बाइक को ग्राहकों की पसंद में बनाए रखा। चौथे और पांचवें स्थान पर हीरो ग्लैमर और हीरो एक्सट्रीम 125 आर रही, जिनमें क्रमश: 18.34प्रतिशत की बढ़ोतरी और 38.14प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हीरो स्प्लेंडर की 125सीसी वैरिएंट की बिक्री में भी 40.33प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। सातवें और आठवें स्थान पर होंडा हॉरनेट और बजाज फ्रीडम रही, जिनमें हॉरनेट ने 9,899 यूनिट की बिक्री की, जबकि फ्रीडम की बिक्री में 92.84 प्रतिशत की भारी गिरावट आई। नौवें स्थान पर केटीएम की बिक्री मात्र 6 यूनिट तक सिमट गई। सुदामा/ईएमएस 02 दिसंबर 2025