-सवर्ण समाज ने की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग - शिवपुरी में आईएएस संतोष शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सवर्ण समाज सड़कों पर उतरा, प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया शिवपुरी (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिवपुरी में मंगलवार को सवर्ण समाज का आक्रोश फूट पड़ा। यहां पर सवर्ण समाज के लोगों ने एक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस संतोष वर्मा की बर्खास्त की और गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इसके अलावा शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर लिए संतोष वर्मा का पुतला भी फूंका गया। बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की - आईएएस संतोष वर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सवर्ण समाज समाज के लोगों ने माधव चौक पर वर्मा का पुतला दहन कर पोस्टर जलाए। इसके बाद समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर रविंद्र चौधरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वर्मा की तत्काल बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की गई। यह विवाद 23 नवंबर को भोपाल के तुलसी नगर स्थित अंबेडकर मैदान में अजाक्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय अधिवेशन से जुड़ा है। अधिवेशन में संतोष वर्मा को अध्यक्ष चुने जाने के बाद दिए गए संबोधन में उन्होंने सवर्ण और ब्राह्मण समाज की बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस भाषण का वीडियो सामने आने के बाद समाज में नाराजगी फैल गई। ब्राह्मण समाज ही नहीं, बल्कि समस्त भारतीय नारी समाज का अपमान बताया- इस रैली में शामिल बड़े हनुमान मंदिर के महंत व महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज सहित समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने इस टिप्पणी को सिर्फ ब्राह्मण समाज ही नहीं, बल्कि समस्त भारतीय नारी समाज का अपमान बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाषण समाज में जातीय तनाव और वैमनस्य बढ़ाने वाला है। प्रदर्शन के दौरान महिला शक्ति की ओर से शशि पाराशर ने ज्ञापन का वाचन किया, जबकि पुलिस अधीक्षक को दिए जाने वाले ज्ञापन का वाचन रंजना मिश्रा ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से पं. पुरुषोत्तम कान्त शर्मा, भरत शर्मा, महेश शर्मा, राजेंद्र दुबे, महेंद्र दुबे, रघुराज सिंह वेश्य, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व विधायक हरीवल्लभ शुक्ला, पं. रामप्रकाश शर्मा, अनिल उत्साही सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे। रंजीत गुप्ता/ईएमएस//02/12/2025