समाजजनों ने संगठन के प्रति जताया आभार भोपाल (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में युवाओं की भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दर्जी समाज के युवा श्याम टेलर को भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों में खुशी की लहर है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के समाजजनों ने आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवालजी व संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दायित्व समाज के सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। समाजजनों ने विश्वास जताया कि वे संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा युवाओं को जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ श्याम टेलर के कंधों को मजबूत करेंगे। समाजजनों ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वे बेहतर संगठनात्मक काम और समाज के प्रति समर्पण के जरिए निभाने का प्रयास करेंगे। समाज के विभिन्न वर्गों, विशेषकर युवाओं में उनका अच्छा जनसंपर्क पार्टी के लिए लाभदायक माना जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार, इस नियुक्ति से दर्जी समाज सहित सभी वर्गों के युवाओं में उत्साह बढ़ा है और संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस अवसर पर भोपाल के समाज अध्यक्ष हरीश टेलर, अनिल माहेश्वरी, अनमोल ज्ञान समाचार पत्र के संपादक सुरेश परमार, वरिष्ठ भाजपा नेत्री पिछड़ा वर्ग पदाधिकारी श्रीमती प्रीति डाबी, भोपाल टैगोर मंडल के मंत्री एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पत्रकार बी.एल. बाघेला, वार्ड 25 के बूथ अध्यक्ष अभिषेक सैनी मौजूद थे। धर्मेन्द्र, 02 दिसम्बर, 2025