बिलासपुर (ईएमएस)। सरकंडा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम बड़ा सडक़ हादसा हो गया। खमतराई तालाब के पास दो तेज रफ्तार बाइकें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें सडक़ पर काफी दूर तक घिसटती चली गईं। हादसे की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत सिम्स अस्पताल भेजा, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक बरामद की है, जिसका नंबर ष्टत्र 10 ्ररू 0162 है, जबकि दूसरी बाइक का नंबर पता लगाया जा रहा है। मृतक और घायल, दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।