क्षेत्रीय
02-Dec-2025
...


- बेकाबू एसयूवी पेड़ से भिड़ी, बीकॉम के छात्र की मौत भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के कमला नगर थाना इलाके में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेज रफ्तार ने एक और युवक की मौत का कारण बन गया। यहॉ दोस्तों के साथ वापस लौट रहे बी.कॉम के छात्र की एसयूवी अचानक अनियत्रिंत होकर पेड़ से जा भिड़ी। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साथ मौजूद तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन में रहने वाला देवपायन मुद्गल (25) अपने दोस्तों के साथ कार से रात करीब ढाई बजे घर लौट रहा था। नेहरू नगर चौराहे के पास उसकी कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जोरदार टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं देवपायन की वहीं मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के मुताबिक फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है, कि घटना के समय कार कौन चला रहा था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवको के बयान दर्ज किये जाने के बाद ही हादसे की सही कारणो सहित अन्य बिंदुओ का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 2 दिसंबर