क्षेत्रीय
02-Dec-2025
...


- पथराव कर बर्तनो से की मारपीट, दो घायल भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा इलाके के खानू्गॉव क्षेत्र में स्थित बाग-ओ-बहार मैरिज गार्डन में चल रहे विवाह समारोह के दौरान रविवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई, जब हॉल के बाहर हुए विवाद को लेकर आधा दर्जन से अधिक युवक गार्डन के भीतर घुस गये और पत्थरबाजी करने लगे। इस दौरान आरोपियेा ने गाली-गलौज करते खाने के बर्तन से हमला करने की कोशिश भी की। घटना में दौरान दो लोग घायल हुए है, कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी तस्लीम, फैसल, मुस्तकीम, अजगर, अली, नईम, शाजिल, फहद, मुजीब के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। थाना पुलिस के अनुसार बारात में आये कुछ युवक गार्डन के बाहर आकर पान की गुमटी से सामान लेकर पैसे दिए बिना थोड़ा आगे बढ़ गए। इस पर गुमटी संचालक का उनसे विवाद हो गया था। बहसबाजी बढ़ने पर उसने अपने परिचित और परिजनों को वहॉ बुला लिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया। शादी में शामिल लोगों का कहना है कि झगड़ा गुमठी वाले और किसी अन्य युवक के बीच गार्डन के बाहर हुआ था, लेकिन आरोपी शादी गार्डन में घुस गये और गुमठी वाले के साथ मिलकर उसके परिजनो ने मारपीट करनी शुरू कर दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैा, जिसमें कुछ युवक मैरिज गार्डन के बाहर व अंदर पत्थर मारते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। अचानक हुए इस हंगामे से हॉल में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आये। बताया गया है कि मारपीट में बुधवारा निवासी शहजादे के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं एक अन्य युवक भी घायल हुआ है, बाद में दोनों को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा बाद में प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में कुछ आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी खानूगांव के रहने वाले हैं। वहीं मामले में आरोपी अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है। जुनेद / 2 दिसंबर