क्षेत्रीय
02-Dec-2025
...


- 6 महीनो से दे रहा था पुलिस को चकमा, 16 मामले है दर्ज भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर की थाना मंगलवारा पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो मामलो में बीते काफी समय से फरार शातिर ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की ई धारदार छुरी बरामद की गई है। थाना प्रभारी मंगलवारा, निरीक्षक अजय कुमार सोनी के अनुसार बीती 6 मई को फरियादी सेफ पिता अनवर खान (24) निवासी छावनी रोड पर बदमाश अरबाज उर्फ चिराटा ने उनके साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला कायम कर उसकी तलाश शुरु की। पुलिस ने बताया की वारदात के बाद से ही बदमाश अरबाज उर्फ चिराटा पिता राशिद (24) निवासी बाग उमराव दूल्हा थाना ऐशबाग फरार चल रहा था। इसके साथ ही आरोपी पूर्व से थाना मंगलवारा में दर्ज एक और हत्या के प्रयास के मामले भी फरार था। काफी प्रयासो के बाद भी उसके हत्थे न चढ़ने पर पुलिस उपायुक्त जोन-3 द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर दो हजार ईनाम की घोषणा की गई थी। बीते दिन पुलिस टीम को सूचना मिली की आरोपी डबल फाटक के पास मंगलवारा क्षैत्र मे छुपा हुआ है। खबर मिलते ही टीम ने दबिश देते हुए बदमाश अरबाज उर्फ चिराटा को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से धारदार हथियार जप्त किया है। पकड़ाये गये बदमाश के खिलाफ श्हर के अलग-अलग थानो में 16 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में है। जुनेद / 2 नवंबर