क्षेत्रीय
02-Dec-2025
...


- वार्ड 19 के रहवासियो ने कार्यालय पहुंचकर पहनाये हार भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त डॉक्टर सनव्वर पटेल के जन्मदिन को लेकर उन्हें मिलने वाली बधाईयो का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को सनव्वर पटेल के कार्यालय में उनके परिचितो, समर्थको का तांता लगा नजर आया। शहर के सैकड़ो लोगो ने कार्यालय पहुचंकर उन्हें मुबारकबाद दी। पुराने शहर के वार्ड 19 के रहवासी भी बड़ी संख्या में औकाफे शाही में उनके कार्यालय पहुचें और उन्हें हार पहनाकर जन्मदिन की बधाईयां दी। चेयरमेन सनव्वर पटेल ने उन सभी का आभार जताते हुए सभी का मुंह मीठा कराया। इस दौरान अब्दुल वहीद उर्फ बब्लू भाई, नवेद अहमद, यावर खॉन, नफीस, रियाज भाई, मूसा अहमद, वहीद भाई सहित बड़ी संख्या में वार्ड के रहवासी मौजूद थे। इन लोगो ने कहा की डॉक्टर सनव्वर पटेल राजनीति क्षेत्र से हटकर भी काफी मिलनसार और मददगार मिजाज के व्यक्ति है। उनके इसी व्यवहार के चलते वह उन्हें बधाई देने आये है। जुनेद / 2 दिसंबर