राष्ट्रीय
03-Dec-2025
...


- खिड़की तोड़कर नवजातों को चादर में लपेटकर बाहर निकाला भावनगर (ईएमएस)। गुजरात के भावनगर शहर के काला नाला क्षेत्र में स्थित एक पैथोलॉजी लैब में बुधवार को लगी भीषण आग ने प्रशासनिक तैयारियों और सुरक्षा मानकों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हादसे में कई मरीजों तथा कर्मचारियों को तत्काल बाहर निकालना पड़ा। खिड़की तोड़कर नवजातों को चादर में लपेटकर बाहर निकाला गया। हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है। फायर ऑफिसर प्रद्युमनसिंह जाडेजा के अनुसार, आग पैथोलॉजी लैब के बेसमेंट में लगी और धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई। दमकलकर्मियों ने अब तक 15–20 लोगों को स्ट्रेचर और सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला है। उन्होंने बताया कि 50 से अधिक दमकलकर्मियों और 6 फायर ब्रिगेड वाहनों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए लगाया गया है। आग पर नियंत्रण पाने के बाद कूलिंग का काम जारी है। फिलहाल दमकल टीमें मौके पर हैं और हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। हादसे ने फिर एक बार मेडिकल संस्थानों में सुरक्षा मानकों और सरकारी निगरानी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है।