राज्य
03-Dec-2025
...


संगठन बोला- यह ‘सहयोगियों’ का प्रतीक, भाजपा ने जताया विरोध भोपाल (ईएमएस)। राजधानी भोपाल में बुधवार को गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर गैस पीडित संगठनों द्वारा निकाली गई रैली में उस समय हंगामा हो गया, जब गैस पीडि़त संगठनों ने एंडरसन के पुतले के साथ आरएसएस जैसी वेशभूषा वाला दूसरा पुतला भी शामिल किया। यह रैली गैस पीडि़तों से जुड़े 4 संगठनों ने भारत टॉकीज अंडरब्रिज से निकालने का आह्वान किया। रैली जेपी नगर गैस मूर्ति तक पहुंचना थी, लेकिन इससे पहले ही विवाद की स्थिति बन गई। बीजेपी ने इस पुतले पर आपत्ति जताई, जिसके बाद पुलिस ने पुतला जब्त कर रैली रोक दी। संगठन का कहना है कि यह पुतला डाउ-यूनियन कार्बाइड के सहयोगियों का प्रतीक है। नोकझोंक हुई, पुलिस ने किया बीच-बचाव गैस पीडि़त संगठन एक हाथ ठेले पर दो पुतले लेकर पहुंचे थे। जिसमें से एक पुतला आरएसएस की वेशभूषा की तरह था। इसे लेकर ही बीजेपी ने विरोध जताया। बीजेपी और गैस पीडि़त संगठन के पदाधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके चलते पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। एसीपी राकेश सिंह बघेल ने बताया कि गैस पीडि़त एक्टिविस्ट रचना ढिंगरा हर साल रैली निकालती हैं। भारत टॉकीज के पास लोग इकट्ठा हुए। एक ठेले पर पुतला रखा था। जब पुतले से कपड़ा हटाया तो एक एंडरसन और दूसरा एक संगठन का पुतला था। इसे लेकर आपत्ति ली गई थी। इसके बाद पुतले को हटाया गया। विवाद के बाद रैली स्थगित कर दी एसीपी बघेल ने बताया, मामले में दूसरे पक्ष की बात सुनी गई है। तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी संगठन को ठेस पहुंचाई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विवाद के बाद रैली स्थगित कर दी गई। पदाधिकारी बोले-दूसरा पुतला सहयोगियों का इस मामले में गैस पीडि़त संगठन की पदाधिकारी रचना ढिंगरा ने बताया कि गैस त्रासदी में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह रैली निकाली जा रही थी। इसमें एक पुतला डाउ केमिकल कंपनी और यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का था, जबकि दूसरा उनके सहयोगी का पुतला है। सवाल यह है कि सहयोगी कौन है? ये वे लोग हैं, जो पिछले 11 साल से डाउ केमिकल का धंधा बढ़ा रहे हैं। डाउ केमिकल दो साल से बता रहा है कि वह अमेरिकी कंपनी है। भारत का कानून उस पर लागू नहीं होता है। क्या हम सहयोगियों पर बात नहीं करें? किसी एक इंसान का नहीं है। उन सभी सहयोगियों का है, जो मदद करते आ रहे हैं। भोपाल में सरकारी छुट्टी, सर्वधर्म सभा हुई भोपाल गैस त्रासदी की बुधवार (3 दिसंबर) 41वीं बरसी है। इस दिन भोपाल शहर के लिए सरकारी छुट्टी है। शहर के सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद हैं। वही, बैरसिया समेत ग्रामीण क्षेत्र में छुट्टी नहीं है। यहां सरकारी द तर, स्कूल और कॉलेज खुले हुए हैं। बरकतउल्ला भवन (सेंट्रल लाइब्रेरी) में सुबह साढ़े 10 बजे से सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी हुई। इसमें गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह समेत सभी समाज के धर्मगुरु और शहर के प्रबुद्धजन शामिल रहे। सभा में भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगत गैस मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विभिन्न धर्मगुरुओं ने धर्मग्रंथों का पाठ भी किया। आशीष पाराशर, 03 दिसम्बर, 2025