नरसिंहपुर, (ईएमएस)। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने एमएसएमई प्रोत्साहन योजनांतर्गत लाभांवित इकाईयों और चांवरपाठा में एमपीआईडीसी द्वारा विकसित किए जा रहे औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण बुधवार को किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, महाप्रबंधक उद्योग पंकज सिंह पटेल, संबंधित विभाग के अधिकारी और इकाईयों के प्रतिनिधि मौजूद थे। एम.एस.एम.ई. प्रोत्साहन योजनांतर्गत लाभान्वित इकाइयों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को बताया गया कि ओजस फूड्स करेली द्वारा दाल प्रोसेसिंग के कार्य का किया जा रहा है। यह इकाई मूँग दाल प्रोसेस कर दक्षिण भारत के राज्यों में विक्रय करती है। इसी तरह दूसरी इकाई में ट्रीली एग्रो पैनल जो गन्ने के बग़ास से पार्टिकल बोर्ड का निर्माण करती है। इकाई द्वारा निर्मित उत्पाद देश के विभिन्न राज्यों के अलावा नेपाल एवं अन्य देश में भी निर्यात किए जाते हैं। कलेक्टर श्रीमती सिंह ने चांवरपाठा में एमपीआईडीसी द्वारा विकसित किए जा रहे औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया गया। उन्होंने यथाशीघ्र विकास कार्य पूरा करने एवं भू- आवंटन प्रक्रिया के लिए तैयारी के लिये निर्देश दिए। एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक अनिल कुमार राठौर ने औद्योगिक क्षेत्र के लेआउट एवं विकास संबंधी बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ज़िले में औद्योगिक विकास के लिए चिन्हांकित भूमि की जानकारी भी दी। ईएमएस/राहुल वासनिक/ 03 दिसंबर 2025