उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हासनगर महानगरपालिका की ओर से बुधवार को मनपा आयुक्त एवं प्रशासक मनीषा आव्हाले और उपायुक्त अनंत जवादवार के मार्गदर्शन में मनपा मुख्यालय की पहली मंजिल पर स्थित सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महानगरपालिका के दिव्यांग कल्याण योजना विभाग में पंजीकृत दिव्यांग लाभार्थियों को बस सेवाओं में रियायत पाने के लिए पहचान पत्र वितरित करना था। उक्त पहचान पत्र प्रशासक एवं आयुक्त मनीषा अव्हाले द्वारा वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा दिव्यांग भाई बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर सचिन सावंत, टीकमदास उदासी एवं रिहाना कुरैशी तथा नरेश गायकवाड़ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में आयुक्त ने कहा कि दिव्यांगों को महानगरपालिका द्वारा तैयार की गई योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए तथा उन्हें बस सेवाओं में रियायत दी जाएगी। दिव्यांग विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। संतोष झा- ०३ दिसंबर/२०२५/ईएमएस