क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


सेंट आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को बैंक ऋण में प्राथमिकता दी जाए कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न नरसिंहपुर, (ईएमएस)। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलसीसी) की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने वर्ष 2025-26 के लिए जिले में संचालित स्वरोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, एलडीएम अरूण कुमार सिंह, निदेशक आरसेटी श्रीमती अनामिका मल्ल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जिला समन्वयक/ शाखा प्रबंधक मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि के प्रथम फेस 15 हजार रुपये, द्वितीय फेस में 25 हजार रुपये और तृतीय फेस में 50 हजार रुपये ऋण के लंबित आवेदनों को अविलम्ब निष्पादित करें, जिससे समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त हो सके। उन्होंने योजना प्रभारी को निर्देशित किया कि योजनांतर्गत अधिक से अधिक ऋण आवेदन प्रेषित करें। सेंट आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियो को बैंक ऋण में प्राथमिकता दी जाये और प्रेषित आवेदन में नियमानुसार कार्यवाही की जाये। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने बैठक में एससी/ एसटी के योजना प्रभारी को निर्देशित किया कि वे पर्याप्त ऋण आवेदन बैंकों में प्रेषित करें और लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि प्राप्त करें। उन्होंने पशुपालन विभाग, पीएमएफएमई योजना, एनआरएलएम, मत्स्य विभाग और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया कि अपनी- अपनी योजनाओं से संबंधित लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि प्राप्त करें और नियमानुसार बैंकों से स्वीकृति एवं वितरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक ऋण आवेदन बैंकों को स्कूटनी उपरांत प्रेषित किये जाये और बैंकों से समन्वय स्थापित कर वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित किया कि वे प्रेषित किये गये आवेदनों में नियमानुसार स्वीकृति एवं वितरण करना सुनिश्चित करें। प्रेषित आवेदनों में आकारण विलम्ब ना करें, जो आवेदन प्रेषित है, उनमे त्वरित कार्यवाही कर निराकरण सुनिश्चित करें। ईएमएस/मोहने/ 03 दिसंबर 2025