क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


वर्ष 2024 की तुलना में बढ़ा सडक़ दुर्घटनाओं का ग्राफ बालाघाट (ईएमएस). जिले में सडक़ दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। हादसों से सडक़ें रक्त रंजित हो रही है। वर्ष 2025 में अभी तक 574 हादसे हो चुके हैं, जिसमें 212 लोग असमय ही काल के गाल में समा गए। जबकि 558 घायल हो गए। हादसों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिले में 6 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। वर्ष 2024 की तुलना में इस वर्ष सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। यह आंकड़ा बुधवार को आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सामने आया है। कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में 3 दिसम्बर को जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के उपायो पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने रोड निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की सभी प्रकार की सडक़ों का सर्वे कर साइड सोल्डर मरम्मत कार्य, संकेत बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, रोड मार्किंग एवं क्षतिग्रस्त पुल पुलियों का आवश्यकता के अनुसार सुधार कार्य शीघ्रता से करें। ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आ सकें। स्वचालित ट्रैफिक सिग्नल लगाने के निर्देश बालाघाट शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने रानी अवंती बाई चौक, काली पुतली चौक, आम्बेडकर चौक, जय स्तंभ चौक और हनुमान चौक में स्वचालित ट्रैफिक सिग्नल लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर मीना ने यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए हेलमेट, वाहन रजिस्ट्रेशन, बीमा और लायसेंस की नियमित रूप से चेकिंग करने के निर्देश दिए और कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से चालान वसूलने के साथ ही उनके लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करें। अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर करें कार्यवाही बैठक में कलेक्टर ने सडक़ों के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले फुटकर व्यापारियों के ठेले, गुमटी हटाने के निर्देश दिये गए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मोतीनगर में सेन चौक से पालीटेक्निक कॉलेज वाली रोड एवं अम्बेडकर चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय वाली रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिये गए। जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सडक़ दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने कहा गया। वर्ष 2024 में हुई थी 531 सडक़ दुर्घटनाएं बैठक में बताया गया कि वर्ष 2024 में जिले में 531 सडक़ दुर्घटनाएं हुई थी, जिसमें 193 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 537 घायल हुए है। जबकि वर्ष 2025 में 574 सडक़ दुर्घटना? हो चुकी है, जिसमें 212 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 558 घायल हुए है। हिट एंड रन के प्रकरणों में पीडि़त व्यक्ति को राहत राशि प्रदान करने के 11 प्रकरण लंबित है। वर्ष 2025 में हिंट एंड रन के 19 प्रकरण दर्ज किये गए है, जिनमें से 10 में राहत राशि स्वीकृत की जा चुकी है। राहवीर योजना के अंतर्गत जिले में 1 व्यक्ति को ही प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है। वर्ष 2025 में यातायात चालान के 21 हजार 617 प्रकरणों में 80 लाख 85 हजार 600 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया है, जबकि वर्ष 2024 में यातायात चालान के 33 हजार 766 प्रकरणों में 1 करोड़ 22 लाख 95 हजार 300 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया था। इन स्थानों में चिन्हित है ब्लैक स्पॉट जिले में पिछले 3 वर्षों में घटित सडक़ दुर्घटनाओं के आधार पर 6 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गए हैं। जिसमें कटंगी से तुमसर रोड़ पर ग्राम अर्जुननाला ब्रिज से पदमवती ढाबा तक, लालबर्रा तहसील के अंतर्गत मिरेगांव एवं कनकी पोहा धान मिल, गोंदिया रोड पर खुरसोड़ी चौक व हट्टा सालेटेका चौराहा और किरनापुर तहसील के अंतर्गत लांजी मार्ग पर सेवती नहर के आगे से बस स्टैंड तक का स्थान शामिल है। भानेश साकुरे / 03 दिसंबर 2025