क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


बालाघाट (ईएमएस). जिले के आदिवासी अंचल के बिरसा क्षेत्र के ग्राम समनापुर में शराब बंद कराने को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। विशेष ग्राम सभा में ग्रीन सभा अध्यक्ष महासिंह मरावी, उपाध्यक्ष प्रकाश भाषंत, ग्राम पटेल किमनलाल पटले जनपद सदस्य, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धरमसिंह मरकाम, सरपंच सोमकली सैयाम, नशामुक्ति अभियान की अध्यक्ष गीता धुर्वे, उपाध्यक्ष सुनीता मरकाम, सचिव भगवंतीन धुर्वे, कोषाध्यक्ष गंगेश्वरी चौधरी मौजूद रहे। इस दौरान नशा मुक्ति को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद गांव के टोले, मंजरे में रैली निकालकर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। गांव की महिला और पुरुषों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद सबकी सहमति से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ग्राम समनापुर (भिमलाट) को शराब मुक्त, नशामुक्त कर दिया गया। इस अवसर पर खुलिया सैयाम, भानुलता बोपचे, पार्वती परते, सुबंती मरकाम, रामकुंवर, द्रोपती, सुनिता, विद्यादेवी, यशोदा, प्रेमवती, लक्ष्मी, जानकी, सुमित्रा, शशिकला मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। भानेश साकुरे / 03 दिसंबर 2025