व्यापार
04-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। मशहूर ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी लैंड रोवर ने अपनी नई रेसिंग-रेडी कार डिफेंडर डाकर डी7एक्स-आर पेश की है। इसकी डिज़ाइन भले ही प्रोडक्शन मॉडल डिफेंडर ओसीटीए से प्रेरित हो, लेकिन इसका रेसिंग-स्पेक सेटअप इसे पूरी तरह अलग और शक्तिशाली बनाता है। यह मॉडल खासतौर पर 2026 के डाकर रैली और डब्ल्यू2आरसी रैली-रेड सीजन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। डिफेंडर डाकर डी7एक्स-आर को रेगिस्तान, पहाड़ और कठिन इलाकों के लिए तैयार किया गया है। इसमें 550 लीटर फ्यूल टैंक, रैली-स्पेक बिलस्टेन सस्पेंशन, 35-इंच के बड़े ऑफ-रोड टायर और अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस शामिल हैं। सुरक्षा के लिए मजबूत रोल-केज और एडवांस्ड एयर कूलिंग सिस्टम के साथ ब्रेकिंग और गियरबॉक्स अपग्रेड इसे रेसिंग के लिए पूरी तरह सक्षम बनाते हैं। इस कार की सबसे दिलचस्प तकनीक इसका नया “फलाइट मोड” है, जो हवा में उछलने पर टॉर्क को तुरंत एडजस्ट करता है, जिससे लैंडिंग स्मूद होती है और ड्राइव-ट्रेन पर दबाव कम पड़ता है। एफआईए मानकों के अनुसार डिज़ाइन किए गए केबिन में रेसिंग सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले और सभी जरूरी उपकरणों के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है। ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों के लिए सुरक्षा और सुविधा से जुड़े एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। लैंड रोवर का लक्ष्य है कि डिफेंडर डाकर डी7एक्स-आर 3 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली डाकर रैली में पहली बार ट्रैक पर उतरे। कंपनी का मानना है कि यह मॉडल न केवल उनके रेसिंग इतिहास को मजबूत करेगा, बल्कि ग्लोबल मोटरस्पोर्ट्स में उनकी उपस्थिति को और बढ़ाएगा। नई डिफेंडर डाकर डी7एक्स-आर की रफ्तार, ताकत और उन्नत तकनीक इसे अपनी श्रेणी में एक अनोखा और चर्चित मॉडल बनाती है, जो रेसिंग दुनिया में लैंड रोवर की चुनौती को और मजबूती से पेश करती है। भारतीय रेसिंग प्रशंसकों में भी इस कार को लेकर उत्साह बढ़ रहा है, क्योंकि इसका डिजाइन, तकनीक और रेसिंग-फोकस्ड प्रदर्शन ब्रांड के लिए नई संभावनाएं खोलता दिख रहा है। सुदामा/ईएमएस 04 दिसंबर 2025