व्यापार
04-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कम कीमत और ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई बाइक निर्माता कंपनियां लगातार ऐसे मॉडल पेश कर रही हैं। ऐसी ही बाइक है हीरो एचएफ डिलक्स जो लंबे समय से भरोसे की पहचान बनी हुई है। इसका 97.2सीसी इंजन 65 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देता है और रोज़ाना के इस्तेमाल के लिए बेहद किफायती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 60,000 रुपये है। बजाज सीटी 110 एक्स उन लोगों के लिए है जिन्हें ऊबड़-खाबड़ सड़कों या ग्रामीण इलाकों से रोज गुजरना पड़ता है। 115सीसी इंजन वाली यह बाइक लगभग 65केएमपीएल का माइलेज देती है और मजबूत बॉडी, ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस तथा रफ-टफ डिजाइन इसे टिकाऊ बनाते हैं। इसकी कीमत 69,216 रुपये से शुरू होती है। टीवीएस स्पोर्ट माइलेज के लिए पसंदीदा मॉडल है। 110सीसी इंजन और हल्का डिज़ाइन इसे युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाते हैं। यह 70 केएमपीएल या उससे अधिक माइलेज दे सकता है और एक्स-शोरूम कीमत 66,000 रुपये है। हीरो स्प्लेंडर प्लस भारतीय बाजार की सबसे भरोसेमंद बाइक्स में से एक है। 97.2सीसी इंजन 65 से 70 केएमपीएल माइलेज देता है और रोजाना के उपयोग में लंबे समय तक टिकाऊ रहता है। इसकी कीमत लगभग 75,000 रुपये से शुरू होती है। बजाज प्लेटिना 100 आरामदायक राइड और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। 100सीसी इंजन 70-75 केएमपीएल माइलेज देता है और “कम्फर्टेक” सस्पेंशन लंबी दूरी को भी सहज बनाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपये है। ये पांच मॉडल कम बजट, बेहतरीन माइलेज और भरोसेमंद प्रदर्शन के लिए उपयुक्त विकल्प हैं। सुदामा/ईएमएस 04 दिसंबर 2025