राज्य
04-Dec-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। कैंट थाना अतंर्गत हिलटगंज पुलिया के पास शराब पीने से पैसे देने से मना करने की बात पर दो बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया| कैंट पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर छापर निवासी 32 वर्षीय अमन बाल्मीक से गत शाम 7 बजे हिटलगंज पुलिया के पास पहचान के यश करोसिया और मिलन वर्षे मिले और बहुत कमा रहा है कहते हुए शराब पीने के लिए 500 रुपए की मांग करने लगे, मना करने पर गालीगलोज करने लगे| मिलन ने उसे पकड़ लिया तथा यश करोसिया ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया| चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग बीच बचाव करने आये तो दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 119(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 04 दिसंबर 2025/ 05.05