राज्य
जबलपुर, (ईएमएस)। भारतीय जनजानित सेना के द्वारा 25 नवम्बर 2025 को कलेक्टर व एसपी जबलपुर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम जुनमानी ग्राम पंचायत बरौदा में आवासी परिवारों को दबंगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. गरीब आदिवासियों के मकान पीएम आवास योजना के तहत बने हुये हैं. उनके मकान पीएम आवास योजना के तहत बने हुये. उनके मकान के पीछे 15-20 फुट खुदाई अवैध रूप से की जा रही है, खुदाई की वजह से मकानों में दरार आ रही है. इस दौरान इन्द्रकुमार कुलस्ते, धनराज सिंह पुसाम, शैलेष सिंह लोधी, रमेश धुर्वे, राकेश भलावी आदि उपस्थित थे. ज्ञापन में दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है. सुनील साहू / शहबाज / 04 दिसंबर 2025/ 05.49