रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार पूरी तरह नए विधानसभा भवन में होगा। 14 से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सत्र के पहले दिन ‘छत्तीसगढ़ विजन@2047’ पर विशेष चर्चा होगी। इसके बाद साय सरकार को विपक्षी कांग्रेस के साथ-साथ सत्तारुढ़ भाजपा के कुछ विधायक भी घेरने की तैयारी में हैं। विधायकों ने मंत्रियों से सवाल-जवाब के लिए कुल 628 प्रश्न दाखिल किए हैं, जिनमें 604 ऑनलाइन और 24 ऑफलाइन हैं। प्रश्नों की भारी संख्या से साफ है कि कानून-व्यवस्था, धान खरीदी में अनियमितता, सड़कों की बदहाली, राशन वितरण में गड़बड़ी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर तीखी बहस होगी। सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण, स्थगन प्रस्ताव व नियम 267-क के तहत सूचनाएं भी ली जाएंगी। विधायकों को रोज सुबह 8 बजे तक ही नोटिस देने की अंतिम समय-सीमा रहेगी। एक सदस्य एक दिन में अधिकतम दो ध्यानाकर्षण और एक स्थगन नोटिस दे सकेगा। पूरे सत्र में केवल 6 ध्यानाकर्षण और 3 स्थगन प्रस्ताव ही स्वीकार किए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले मानसून सत्र की शुरुआत पुराने विधानसभा भवन में हुई थी, जिसे अब नए भवन में स्थानांतरित कर पूरा किया जा रहा है। नए भवन में पहला पूर्ण सत्र होने से इस बार की कार्यवाही को लेकर खास उत्साह है। आने वाले चार दिन नवा रायपुर का नया विधानसभा भवन जोरदार सियासी बहस का केंद्र रहेगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 दिसम्बर 2025