राज्य
04-Dec-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। कुण्डम थाना अतंर्गत सूपावारा के आगे शनि मंदिर के सामने कल शाम एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| कुण्डम पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मखरार कुण्डम निवासी 23 वर्षीय छोटू परस्ते, 15 वर्षीय ललित परस्ते और सुदीना मरावी तीनों कुण्डम गए थे| गत शाम 6 बजे सूपावारा के आगे शनि मंदिर के सामने किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर तीनों घायल हो गए| घायलों को एंबुलेंस से कुण्डम अस्पताल ले जाया गया| सूचना पर घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे जहां छोटू परस्ते और ललित परस्ते की मौत हो गई वहीं सुदीना मरावी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 04 दिसंबर 2025/ 05.11