अहमदाबाद (ईएमएस)| उत्तर पश्चिम रेलवे के मदार-पालनपुर सेक्शन के सोमेसर और जवाली स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 613 किमी 464/7-8 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग हेतु ब्लॉक लिया गया है। जिसके कारण साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त तथा कुछ ट्रेनें डायवर्ट एवं रिशेड्यूल रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:- निरस्त ट्रेन · 05 और 6 दिसंबर 2025 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधुपर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। · 04 और 5 दिसंबर 2025 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। मार्ग परिवर्तित ट्रेनें · 4 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 20943 बांद्रा टर्मिनस – भगतकी कोठी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा - पालनपुर - मारवाड़ जं. - लूनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी के रास्ते चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन को भीलड़ी,मारवाड़ भीनवाल-जालोर-समदड़ी-लूनी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। · 5 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 20944 भगतकी कोठी - बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लूनी- मारवाड़ जं.- पालनपुर - महेसाणा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन - महेसाणा के रास्ते चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन को भीलड़ी,मारवाड़ भीनवाल-जालोर-समदड़ी-लूनी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। · 5 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 20946 हड़पसर - जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा -पालनपुर - मारवाड़ जं. - लूनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी के रास्ते चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन को भीलड़ी,मारवाड़ भीनवाल-जालोर-समदड़ी-लूनी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। रिशेड्यूल ट्रेनें · 05 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस साबरमती से 3.15 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी। · 05 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 19031 साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस साबरमती से 2.15 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी। · 04 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस श्री गंगानगर से 6.00 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी। · 05 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 14707 हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस हनुमानगढ़ से 3.00 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना, मार्ग और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। सतीश/04 दिसंबर