राज्य
04-Dec-2025


:: 10 दिसंबर तक स्वीकार होंगी प्रविष्टियाँ :: इंदौर (ईएमएस)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) तथा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बीएसएनएल अंतर संस्थान टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन 15 दिसंबर से अभय प्रशाल में किया जाएगा। स्पर्धा में शहर के विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों की टीमें तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक जे.के. वर्मा तथा जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद ने बताया कि स्पर्धा में पुरुष एवं महिला वर्ग की टीमों के अलावा युगल, मिश्रित युगल तथा व्यक्तिगत मुकाबले भी खेले जाएंगे। प्रवेश निःशुल्क एवं पुरस्कार: यह स्पर्धा पूरी तरह निःशुल्क होगी। इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक प्रशांत व्यास और नवीन सोनी के साथ ही सात निर्णायकों का दल इस चैंपियनशिप का संचालन करेगा। प्रविष्टियाँ 10 दिसंबर तक अभय प्रशाल स्थित जिला टेबल टेनिस कार्यालय में स्वीकार की जाएंगी। प्रकाश/04 दिसम्बर 2025