राज्य
04-Dec-2025


बनासकांठा (ईएमएस)| उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने बनासकांठा जिले के वडगाम में सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित तालुका स्तरीय आधुनिक लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। उपमुख्यमंत्री ने लाइब्रेरी में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण कर उपस्थित छात्राओं के साथ संवाद भी किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री हर्षभाई संघवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार वडगाम क्षेत्र के लोगों के साथ खड़ी है और मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व में वडगाम के विकास के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी के माध्यम से स्थानीय युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और वे अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा वडगाम में 698.05 वर्ग मीटर जमीन पर लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से इस आधुनिक तालुका स्तरीय लाइब्रेरी को कार्यरत किया गया है। इस लाइब्रेरी में कुल 169 विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता वाली G+1 इमारत, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग कक्ष, कॉन्फ्रेंस रूम तथा लगभग 20,000 पुस्तकों की भंडारण क्षमता सहित आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उपमुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित यह लाइब्रेरी वडगाम तथा आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर के निकट ही अध्ययन की सुविधा प्रदान करेगी। शिक्षा क्षेत्र की यह सुविधा युवाओं की प्रतिभा को नई दिशा और गति देगी तथा नए इंफ्रास्ट्रक्चर से उनकी क्षमता निखरेगी और उन्हें ऊंची उड़ान मिलेगी। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान खेल-गमत राज्य मंत्री जयराम गामीत, वन, पर्यावरण, परिवहन और क्लाइमेट चेंज राज्य मंत्री प्रवीणभाई माली, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वरूपजी ठाकोर, विधायक अनिकेत ठाकोर, जिला कलेक्टर मिहिर पटेल, जिला विकास अधिकारी एम.जे. दवे सहित पदाधिकारी, अधिकारी और बड़ी संख्या में वडगाम क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे। सतीश/04 दिसंबर