- अगले माह होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन की चल रही तैयारी मधुबनी, (ईएमएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आरएसएस स्वयंसेवकों द्वारा हिंदू समाज के लोगों से व्यापक गृहसंपर्क किया जा रहा है। जिसमें आगामी माह में होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन की भी सूचना दी जा रही है। संघ के कार्यकर्त्ता द्वारा प्रत्येक हिंदू समाज के लोगों के घर इसकी सूचना दिया जा रहा है। गुरुवार को महंथी लाल चौक स्थित मंदिर से प्रस्थान करके सूड़ी स्कूल गली होते हुए किशोरी लाल चौक फिर रामकृष्ण कॉलेज स्थित विभिन्न फिजिकल एकेडमी से सम्पर्क करते हुए वार्ड नंबर 23 में डॉ संजय ठाकुर क्लीनिक स्थित मेरा युवा भारत कार्यालय में जिला युवा अधिकारी शुभम जी से संपर्क किया। ओपी गुप्ता कॉमर्स क्लासेज के संघचालक से रामकृष्ण कॉलेज के विभिन्न डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष से सम्पर्क किया गया। गणित के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.राम शरण पंजियार से संपर्क कर संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर कार्ययोजना एवं पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्त्तव्य, सामाजिक समरसता, स्व का बोध, पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा हुई। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह रामनारायण यादव जिला प्रचारक बसंत, बस्ती कार्यवाह श्रवण प्रधान, बस्ती पालक पुरुषोत्तम राजपाल, मनोज कुमार मुन्ना, उमेश राजपाल, संजय प्रसाद, विनय पंडित, विवेक प्रसाद, अशोक राम, ज्ञानी सिंह, करुणेश, कन्हैया कापड़ी इत्यादि का सहयोग मिला। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०४ दिसंबर/२०२५/ईएमएस