राज्य
04-Dec-2025


:: इंदौर का प्रतिष्ठित वैष्णव हा.से. स्कूल 7 दिसंबर को मनाएगा अमृत वर्ष; पूर्व न्यायाधीश उमेशचंद्र माहेश्वरी होंगे मुख्य अतिथि :: इंदौर (ईएमएस)। शहर के ऐतिहासिक शिक्षण संस्थानों में अग्रणी क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल 7 दिसंबर 2025, रविवार को अपनी 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का भव्य उत्सव मनाने जा रहा है। स्कूल परिसर में आयोजित होने वाला यह वार्षिकोत्सव PLATINUM 75 : 2K25 – The School Saga Continues” संस्थान के अमृत वर्ष महोत्सव का केंद्र बिंदु बनेगा। इस गरिमापूर्ण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उमेशचंद्र माहेश्वरी (पूर्व न्यायाधीश एवं उप लोकायुक्त) अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे, जबकि पी. डी. नागर (वरिष्ठ फायनेंशियल CA और 1959 बैच के पूर्व छात्र) विशेष अतिथि होंगे। विद्यालय प्रबंध समिति ने स्पष्ट किया है कि यह वार्षिक उत्सव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के लक्ष्यों को समर्पित है। समिति के अनुसार, कार्यक्रम को कला, संस्कृति और व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के समावेश से विशिष्ट बनाया गया है। समारोह का शुभारंभ गार्ड ऑफ ऑनर और दीप प्रज्ज्वलन से होगा, जिसके बाद वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी, जिनमें नन्हे बच्चों की प्रस्तुति The Little Learner’s Journey से लेकर प्राथमिक छात्रों का थीम बेस्ड कार्यक्रम From Nature to Technology शामिल है। वरिष्ठ छात्रों द्वारा कालजयी नाट्य प्रस्तुतियाँ - अंधेर नगरी, चंद्रगुप्त और चाणक्य और असली युद्ध स्वयं से ज्ञान और मनोरंजन का संगम प्रस्तुत करेंगी। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नागर, मंत्री मनीष बाहेती, प्राचार्य नवीन मुद्गल और उप प्राचार्या रूपाली त्रिवेदी के मार्गदर्शन में यह भव्य आयोजन सम्पन्न होगा। वैष्णव ट्रस्ट समूह के अध्यक्ष पुरूषोत्तमदास पसारी और सचिव देवेंद्रकुमार मुछाल 75 वर्षों के विद्यालय इतिहास की झाँकी प्रस्तुत करेंगे। उपलब्धियों का यह भव्य समारोह राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न होगा। प्रकाश/04 दिसम्बर 2025