:: इंदौर एवं उज्जैन संभाग के 15 जिलों के युवा हुए शामिल; 3000 चयनित अभ्यर्थियों की अब होगी 4 सप्ताह तक मेडिकल जांच :: इंदौर (ईएमएस)। अग्निपथ योजना अंतर्गत अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन जिला प्रशासन एवं आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस महू के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन 20 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2025 तक खण्डवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर (स्पोर्ट्स ग्राउन्ड) में किया गया। भर्ती रैली में इन्दौर एवं उज्जैन संभाग के 15 जिलों के 6330 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान युवाओं को 1600 मीटर दौड़ तथा कड़े शारीरिक मापदंडों से गुजरना पड़ा। लगभग 3500 से अधिक अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर दौड़ को सफलतापूर्वक पूरा किया। साथ ही, अभ्यर्थियों के सभी दस्तावेजों की भी गहनता से जाँचा गया। सभी मापदंडों पर खरे उतरने के बाद लगभग 3000 अभ्यर्थियों को मेडिकल जॉच के लिए चुना गया। अधिकारियों ने बताया कि यह मेडिकल जॉच प्रक्रिया अगले तीन से चार सप्ताह तक चलेगी। आयोजन की स्थानीय व्यवस्थाओं का दायित्व जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर के उप संचालक पी.एस. मण्डलोई को सौंपा गया था। सेना के भर्ती अधिकारी एवं जिले के अन्य विभागों के समन्वय से अग्निवीर सेना भर्ती का यह आयोजन निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ। प्रकाश/05 दिसम्बर 2025