तेंदूखेड़ा जबलपुर (ईएमएस)। मां नर्मदा चल क्षेत्र के अंतर्गत तेंदूखेड़ा नगर में जगत बिगत दिवस सनातन धर्म के परम सिद्ध परम पूजनीय संत पंडित मुरारी बापू जी का अल्प प्रवास के दौरान शाम को लगभग 4:00 के आसपास हेलीकॉप्टर का तेंदूखेड़ा आगमन हुआ इसमें मुरारी बापू जी कृषि उपज मंडी में बने हेलीपैड पर उतरे और सही भक्तों ने उनका हृदय से अभिनंदन किया । परम पूजय संत श्रद्धा के केंद्र मुरारी बापूजी मां नर्मदा अंचल क्षेत्र तेंदूखेड़ा नगर पहुंचने पर आसपास के भक्त जनों द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया और देखते ही देखते हेलीपैड पर काफी भीड़ जमा हो गई और श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ किया । शाम लगभग 4:15 के आसपास परम पूज्य संत मुरारी बापू जी गाडिय़ों के काफिले के साथ तेंदूखेड़ा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाय एवं धार्मिक सेवा में आगे रहने वाले पंडित रामनरेश तिवारी जी के निवास पर पहुंचे रास्ते पर रंगोली कलश सजाकर स्वागत अभिनंदन किया गया पंडित रामनरेश तिवारी श्रीमती प्रीति तिवारी और उनके पूरे परिवारजन और आसपास के धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा उनकी बेहतर तरीके से अगवानी की गई जहां पर उनके पूरे परिवार द्वारा पूजा अर्चनाकी गई काफी श्रद्धा भावसे अभिनंदन के साथ स्वागत अभिनंदन किया इस दौरान उनका पूरा परिवार इस समय उपस्थित था पंडित रामनरेश तिवारी जी और उनकी बहन श्रीमती प्रीति तिवारी पंडित मुरारी बापू जी के बडे श्रद्धा के भक्त हैं और उन्हीं के निवेदन और अनुग्रह पर तेंदूखेड़ा नगर का सौभाग्य हुआ की तेंदूखेड़ा नगर पहुंचकर श्रद्धालुओं को दर्शन दिया और प्रतिष्ठित तिवारी परिवार पहुंचे भक्तों को दिया आशीर्वाद नायक मंदिर के किए दर्शन प्रतिष्ठित पंडित रामनरेश तिवारी और श्रीमती प्रीति तिवारी और उनके पूरे परिवार जनों की सेवा अर्चना के बाद कुछ समय के पश्चात नायक मंदिर प्रांगण में बने स्वागत मंच में उपस्थित धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा उनका हृदय से अभिनंदन स्वागत कर दर्शन लाभ लिया और परम पूज्य संत मुरारी बापू जी ने सभी आशीर्वाद दिया और यहीं पर स्थित नायक मंदिर में राम दरबार रामलाल जी के दर्शन किए हेलीकॉप्टर चला गया वापस खाली पूज संत मुरारी बापू गए कार से वापस लगभग 435 के आसपास शाम को हेलीकॉप्टर खाली वापस चला गया और लगभग 5:30 बजे के बाद परम पूज्य संत पंडित मुरारी बापू सडक़ मार्ग से विशेष कार द्वारा आगे की ओर प्रस्थान की कर गए जहां सही भक्तों ने उनको श्रद्धापूर्वक दर्शन कर विदाई दी ईएमएस / 05/12/2025