:: 2012 के 6 के मुकाबले 2025 में 26 बार देखी गई पक्षियों की उड़ान गतिविधियाँ; निगम और वन विभाग को सख्त निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में आज इंदौर विमानतल पर्यावरण प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा एयर ट्रैफिक में बढ़ते व्यवधान की गंभीर स्थिति सामने रखे जाने के बाद, संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने इंदौर नगर निगम क्षेत्र के आसपास आने वाली 8 पंचायतों में तत्काल स्वच्छता के कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। :: एयर ट्रैफिक में बढ़ते व्यवधान की चिंता :: एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बताया गया कि एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्र में पक्षियों के उड़ान की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। अथॉरिटी ने जानकारी दी कि जहाँ 2012 में पक्षियों की उड़ान की गतिविधियां मात्र 6 देखी गई थीं, वहीं इस वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 26 हो गई है, जो एयर ट्रैफिक की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है। पक्षियों के आकर्षण को कम करने के लिए पर्यावरण की शुद्धता और ठोस उपाय आवश्यक हैं। प्रबंधन समिति ने एयरपोर्ट की सीमा से लगे क्षेत्र में कचरा, अनावश्यक खाद्य पदार्थों का संग्रहण और फलों वाले बड़े पेड़ों की समय पर कटाई आदि के संबंध में चर्चा के लिए बिंदु रखे। :: कचरा और गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही :: संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने स्थिति को दुरुस्त करने के लिए वन विभाग और नगर निगम दोनों को आवश्यक सहयोग व कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट सीमा क्षेत्र के फलों वाले पेड़ों की कटाई के अलावा, विभिन्न होटल्स व रेस्टोरेंट द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के भी सख्त निर्देश दिए। बैठक में इंदौर एयरपोर्ट निदेशक सुनील मग्गिरवार, अपर कलेक्टर रोशन राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हेमंत गुप्ता, एयरलाइन्स प्रबन्धक सहित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इंदौर विमानतल के अधिकारीगण मौजूद रहे। प्रकाश/05 दिसम्बर 2025