राज्य
05-Dec-2025


हरिद्वार (ईएमएस)। बहादराबाद पुलिस ने घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किया गया शत प्रतिशत माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। थाना बहादराबाद एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि बहादराबाद निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके घर की अलमारी का ताला तोड कर अज्ञात द्वारा सोने-चांदी के जेवरात और दस्तावेज चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस टीम ने पथरी पुल पिकेट पर बाइक सवार एक संदिग्धा को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से घर की अलमारी से चोरी किया गया माल बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मयंक पुत्र ललित कुमार निवासी अतमलपुर बौंग्ला थाना बहादराबाद बताते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-12) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/05 दिसंबर 2025