राज्य
05-Dec-2025
...


:: सेवानिवृत्त डॉक्टरों की प्रेरणादायक पहल; कलेक्टर ने रचनात्मकता बढ़ाने के लिए एक्टिविटी रूम बनाने का दिया निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। ठंड के मौसम में बच्चों को स्कूल छोड़ने से रोकने के लिए, इंदौर की एकीकृत पाठशाला, शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 22 (सीआरपी लाइन) में आज स्वेटर वितरण का हृदयस्पर्शी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस प्रेरक सामाजिक पहल में कलेक्टर शिवम वर्मा ने गरिमामयी सहभागिता करते हुए बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह कार्यक्रम समाजसेवी डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा की प्रेरणा से सेवानिवृत्त चिकित्सकों के एक संवेदनशील समूह द्वारा आयोजित किया गया। इस पहल का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि ठंड के कारण कोई भी बच्चा स्कूल की छुट्टी नहीं करे और शिक्षा का क्रम नियमित रूप से चलता रहे। यह पहल विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। :: पढ़ो, लिखो और बड़े व्यक्ति बनो : कलेक्टर का संवाद :: इस अवसर पर कलेक्टर वर्मा ने स्कूली बच्चों से सीधा और प्रेरक संवाद किया। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने, पढ़ने, लिखने, उन्नति करने और बड़े व्यक्ति बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों की शैक्षणिक विषयों और करियर की योजनाओं में व्यक्तिगत रूप से रुचि ली। इतना ही नहीं, कलेक्टर वर्मा ने बच्चों में रचनात्मकता, नवाचार और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में एक्टिविटी रूम विकसित करने की योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा, डॉ. मुक्ता जैन, डॉ. हेमंत जैन, उर्मिला काकड़िया, डॉ. अतुल नाहटा, डॉ. जयश्री नाहटा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। डॉ. हेमन्त जैन ने बताया कि इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह कार्यक्रम तीन और अन्य स्कूलों में भी आयोजित किया जाएगा। प्रकाश/05 दिसम्बर 2025