राज्य
05-Dec-2025
...


:: दुकानों के संचालन को लेकर संभागायुक्त कार्यालय में हुई बैठक; लीज एग्रीमेंट के लिए शिविर लगाने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में शुक्रवार को संभागायुक्त कार्यालय में गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, इंदौर की दुकानों के संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की समस्त आवंटित दुकानों की किराया वसूली को अनिवार्य रूप से डिजिटल माध्यम से किया जाए। डॉ. खाड़े ने यह भी निर्देशित किया कि दुकानों के लीज एग्रीमेंट को संपादित करने के लिए जल्द ही शिविर आयोजित किए जाए। इसके अतिरिक्त, समस्त आयुक्त मंदिरों (कमिश्नरेट मंदिरों) की आधारभूत एवं बजट संबंधी जानकारी भी तत्काल एकत्रित की जाए। बैठक में माफी अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री कल्याणी पाण्डे, उपायुक्त श्रीमती शैली कनास एवं उपायुक्त राजस्व श्रीमती सपना लोवंशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश/05 दिसम्बर 2025