हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान ई रिक्शा से भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक पुलिस ने बीती रात क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्धा ई रिक्शा से 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सौरव ऊर्फ पुष्पा पुत्र राजू निवासी गांव थाना हिडोलाखाल टिहरी गढवाल और हर्षित गुप्ता पुत्र अरविन्द निवासी म0न0-11 ग्यारह अलोपी बाग राम जानकी मंदिर के अन्दर थाना दारागंज कोतवाली प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल पता-बैरागी कैम्प घोडा पुलिस लाईन काँलोनी के पास थाना कनखल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-13) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/05 दिसंबर 2025