राज्य
05-Dec-2025


:: कदवालीखुर्द से पलासिया सड़क और मांगलिया-निरंजनपुर मुख्य मार्ग में सेंटर डिवाइडर और लाइटिंग के विकास कार्य की मिली स्वीकृति :: इंदौर (ईएमएस)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा में पारित अनुपूरक बजट में सांवेर विधानसभा को एक और बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्र में दो बड़े विकास कार्यों के लिये बारह करोड़ रुपये से अधिक राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से ग्राम कदवाली खुर्द से पलासिया तक 4 किलोमीटर के सड़क निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी प्रकार साढ़े सात करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से टाटा शो रूम के सामने एबी रोड लसुडिया, पुराना एबी रोड निरंजनपुर चौराहा से मांगलिया तक सेंटर डिवाइडर निर्माण और सेंटर लाइटिंग कार्य की भी स्वीकृति मिली है। मंत्री सिलावट ने बताया कि कदवाली खुर्द से पलासिया तक सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के हजारों रहवासियों को लाभ होगा। इस सड़क की स्वीकृति से सिलोटिया, मण्डलावदा, डकाच्या, शिप्रा, अर्जुन बरोदा, भौण्डवास, फरसपुर, मेलकलमा बीसाखेडी व्यासखेडी, जाना जलोद, पानोड और जगमाल पिपलिया के पचास हजार से अधिक ग्रामीण लोगों को सीधा लाभ होगा। यह गाँव अब सीधे एबी रोड मुख्य मार्ग से जुड़ जाएँगे। इसी प्रकार साढ़े सात करोड़ से ज्यादा की लागत से सेंटर डिवाइडर निर्माण और सेंटर लाइटिंग कार्य से रोड के दोनों ओर आवागमन करने वालों को लाभ होगा और दुर्घटनाओं से बचाव होगा। मंत्री सिलावट ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया है। प्रकाश/05 दिसम्बर 2025